टेस्ट क्रिकेट: बांग्लादेश के खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत खेली जाएगी। फिलहाल WTC की तालिका में भारत शीर्ष पर मौजूद है और अपने घर पर खेलते हुए वह अहम अंक हासिल करना चाहेगी। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज अंतर पैदा कर सकते हैं। इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
जहीर खान (31 विकेट)
भारत की ओर से बांग्लादेश के विरुद्ध सर्वाधिक टेस्ट विकेट जहीर खान ने लिए हैं। उन्होंने 7 मैचों की 14 पारियों में 24.25 की औसत के साथ 31 विकेट चटकाए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट मैचों में 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। जहीर ने अपने टेस्ट करियर का अंत 311 विकेटों के साथ किया था।
इशांत शर्मा (25 विकेट)
इशांत शर्मा ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 7 टेस्ट की 13 पारियों में 20.88 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह इस टीम के खिलाफ सिर्फ 1 बार 5 विकेट हॉल ही ले सके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 32.40 की औसत से 311 विकेट चटकाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन (23 विकेट)
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 26.78 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया था। वह आगामी सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपने लगभग डेढ़ दशक लम्बे टेस्ट करियर में 100 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.75 की औसत के साथ 516 विकेट लिए हैं।
उमेश यादव (22 विकेट)
तेज गेंदबाज उमेश यादव का बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 6 टेस्ट की 12 पारियों में 21.04 की औसत के साथ 22 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पारी में 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उमेश ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में अपना पिछला टेस्ट खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30.95 की औसत के साथ 170 विकेट चटकाए हैं।