
वनडे विश्व कप 1992 और टी-20 विश्व कप 2022 में कई समानताएं, लेकिन अंत हुआ अलग
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला जीतकर इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम कर लिया है।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने उन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया, जिनमें 1992 के वनडे विश्व कप और टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के लगभग एक जैसे प्रदर्शन की बातें हो रही थीं और पाकिस्तानी समर्थक 1992 की तरह जीत की आस में थे।
आखिर 1992 और 2022 विश्व कप के प्रदर्शन में क्या समानताएं थीं? आइए जानते हैं।
शुरुआत
1992 में भी भारत से हारा था पाकिस्तान, और अब भी
इस विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगभग उन्हीं परिस्थितियों से होकर गुजरी, जिससे वह 30 साल पहले गुजरी थी।
वर्तमान में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तब टीम के कप्तान इमरान खान के नेतृत्व में 1992 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को लीग मुकाबले में भारत के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
इस विश्व कप में भी टीम को भारत के खिलाफ चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
सेमीफाइनल
तब भी अंतिम समय में जोड़-तोड़ से सेमीफाइनल में पहुंचा था पाकिस्तान, और अब भी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच उस वनडे विश्व कप का मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला।
1992 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल था, तब भी वह अंतिम समय में जोड़-तोड़ के चलते बमुश्किल जगह बनाने में कामयाब रहा।
इस विश्व कप में भी ऐसा ही हुआ, अगर नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण टीम नहीं हारती तो पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ पाता।
जानकारी
तब भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला, और इस बार भी
1992 वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, इस बार भी यही दोनों टीमें आमने-सामने हुईं। तब भी पाकिस्तान ने कीवियों को हराया (चार विकेट) था और इस बार भी हराने (सात विकेट) में कामयाब रहे।
संयोग
1992 वनडे और 2022 टी-20 विश्व कप के एक जैसे संयोग
1992 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान का पहला रन 'नो बॉल' से आया था, रविवार को फाइनल में स्टोक्स ने पहली गेंद 'नो बॉल' ही फेंकी।
1992 के विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन था, जिसने 1987 का खिताब जीता था। यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
न्यूजीलैंड ने 1992 के विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, इस बार भी ओपनिंग मैच में ऐसा ही हुआ।
अन्य समानताएं
1992 वनडे और 2022 टी-20 विश्व कप की अन्य समानताएं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खिताबी मुकाबले में तब भी सामना इंग्लैंड से हुआ और इस बार भी यही विरोधी फाइनल में उसके सामने थे।
टी-20 विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हुआ। 1992 वनडे विश्व कप की मेजबानी भी ऑस्ट्रेलिया को ही मिली थी।
उस वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी MCG में खेला गया था और इस बार भी यही मैदान खिताबी मुकाबले का गवाह बना।
सफरनामा 1992
1992 वनडे विश्व कप में ऐसा था पाकिस्तान का सफर
पाकिस्तान ने 1992 वनडे विश्व कप में आठ लीग मुकाबले खेले थे, जिसमें से चार में उसे जीत मिली थी और तीन में हार, एक मैच बेनतीजा रहा था।
टीम ने जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को हराया था। वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी।
इंग्लैंड के पाकिस्तान का लीग मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था।
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने खिताब जीता था।
सफरनामा 2022
2022 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का सफर
टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान ने पांच मुकाबले खेले जिसमें से टीम ने तीन जीते और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड के खिलाफ टीम को जीत मिली।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के खिलाफ उसे शिकस्त झेलनी पड़ी।
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल
इस बार इंग्लैंड से मिली हार, इतिहास नहीं दोहरा पाया पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए थे।
शान मसूद (38) और बाबर आजम (32) टॉप स्कोरर रहे।
अंग्रेज गेंदबाजों में सैम कर्रन (3/12) सबसे कामयाब रहे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया।
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सर्वाधिक 52* रन बनाते हुए जीत के नायक बने।
पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ (2/23) सबसे सफल गेंदबाज रहे।