टी-20 विश्व कप: लगातार दो हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंच कर सकती है पाकिस्तान?
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। विश्व कप के मजबूत दावेदारों में शामिल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को करीबी मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की योजना बुरी तरह से प्रभावित हुई है। आइये आपको बताते हैं पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं के बारे में।
पाकिस्तान ने ऐसे हारे अपने दोनों मैच
पाकिस्तान ने इस टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए 159/8 का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तान ने 31 के स्कोर पर भारत के चार विकेट गिरा दिए थे, लेकिन अंतिम तीन ओवर में 48 रनों का बचाव नहीं कर पाए। वहीं दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 130/8 रन बनाए थे। पाकिस्तान पूरे ओवर खेलने के बाद भी आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी।
ग्रुप-2 में ऐसी है टीमों की स्थिति
ग्रुप-2 की सभी टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं। भारतीय टीम ग्रुप-2 अंक तालिका में दो जीत और चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। टीम का नेट रन रेट (NRR) +1.425 है। दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों (+5.200) के साथ दूसरे नंबर पर है। जिम्बाब्वे तीन (+0.050) और बांग्लादेश दो (-1.555) अंकों के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान (-0.050) और नीदरलैंड (-1.625) दो मैचों में दो-दो हार के साथ पांचवें और छठे स्थान पर है।
इन मैचों के परिणामों से प्रभावित होगा पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना
30 अक्टूबर - बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका। 2 नवंबर - जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड और भारत बनाम बांग्लादेश। 3 नवंबर - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका। 6 नवंबर - दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम जिम्बाब्वे।
इस प्रकार सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान को अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, जिससे उनके छह अंक हो जाएंगे। टीम को बेहतर नेट रन रेट करनी होगी। जिम्बाब्वे अपने तीन में से कम से कम दो मैच हारे, जिससे उनके छह अंक नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा बांग्लादेश कम से कम एक और मैच हार जाए, ये भी पाकिस्तान के हित में होगा। साथ ही दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान से अलग अपने दोनों मैच भी हारने होंगे, या भारतीय टीम अपने सब मैच हार जाए।
विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन की वजह
पाकिस्तान अंतिम ओवर्स के दबाव को झेलने में नाकाम साबित हो रही है। भारत के खिलाफ मैच में भी टीम अंतिम गेंद पर हारी थी। वहीं इस विश्व कप के दो मैचों में टीम के स्टार ओपनर्स बाबर आजम (0, 4) और मोहम्मद रिजवान (4, 14) बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इससे अलग अहम मौकों पर कैच टपकाना टीम को भारी पड़ रहा है। खिलाड़ियों के बीच तालमेल में भी कमी साफ दिखाई दे रही है।