टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल के लिए इस समय न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी तीन मैच जीते हैं। ऐसे में कीवी टीम के सामने पाकिस्तान के विजय रथ को रोकने की चुनौती रहने वाली है। इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों टीमें आपस में कुल 28 बार भिड़ी हैं, जिसमें से 17 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 11 में न्यूजीलैंड जीतने में सफल हुई है। विशेष रूप से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले चार टी-20 मैचों में से तीन जीते हैं। जहां तक टी-20 विश्व कप की बात है तो पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-2 की बढ़त बनाई हुई है। पाकिस्तान ने 2021 संस्करण में कीवी टीम को हराया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 मैचों में 116.95 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए हैं। गेंदबाजी विभाग में टिम साउथी ने 5/18 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ 28 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कीवी टीम के खिलाफ 44.87 की औसत से रन बनाए हैं। रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 टी-20 विकेट लिए हैं।
सुपर-12 में ऐसा रहा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
सुपर-12 में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी जबकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड का एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। पाकिस्तान ने ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा पाकिस्तान को भारत और जिम्बाबे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था