पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, संन्यास के बाद हो गए थे कोकीन के आदी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने निजी जिन्दगी को लेकर एक अहम खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि पेशेवर क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें कोकीन की लत गई थी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि साल 2009 में अपनी पत्नी हुमा की मृत्यु के बाद उन्होंने इस आदत से निजात पा ली थी।
अकरम की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में होती है।
आइये आपको इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हैं।
बयान
अकरम ने क्या कहा?
पूर्व तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कोकीन की लत लगने की बात का खुलासा किया है।
उन्होंने 'द टाइम्स' हुई बातचीत में कहा, "मैं कोकीन का आदी हो गया था। इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान मैंने इसका सेवन किया था। इसके बाद मैं लगातार इसका सेवन करने लग गया। मैं इस कदर इसका आदी हो गया था कि मुझे हर कार्य के लिए इसकी आवश्यकता होती थी।"
खुलासा
पत्नी हुमा को तलाक देने के बारे में सोचने लगे थे अकरम
अकरम ने आगे कहा, "हुमा (पत्नी) ने मुझे रंगे-हाथों पकड़ लिया था। उन्हें मेरे पर्स में कोकीन का एक पैकेट मिला था। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा, आपको मदद की जरूरत है, मैं इस बात पर सहमत हो गया।"
अकरम बाद में पुनर्वसन में चले गए, लेकिन इस दौरान उनका अनुभव खराब रहा।
अकरम के मुताबिक, कोकीन नहीं छूटने की स्थिति में उन्होंने हुमा को तलाक देने के बारे में भी सोचा था।
पछतावा
हुमा की मौत ने बदल दी अकरम की जिन्दगी
56 वर्षीय अकरम ने आगे कहा, "हुमा इस दुनिया से जाने से पहले, निस्वार्थ भाव से मेरी इस लत को छुड़ाने में जुटी थी। उनके जाते ही मेरा जीवन बदल गया और फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।"
पहली पत्नी के निधन के बाद अकरम ने शनिएरा से साल 2013 में दूसरी शादी की थी।
पूर्व क्रिकेटर के पहली पत्नी से दो बेटे हैं और दूसरी से एक बेटी है।
करियर
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में होती है अकरम की गिनती
अकरम के नाम 460 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 916 विकेट दर्ज हैं। वे ओवरऑल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वनडे में 502 और टेस्ट मैचों में 414 विकेट लिए।
उन्होंने अपने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 6,000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 257* का उच्चतम टेस्ट स्कोर भी शामिल है।
अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 1992 जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जिंदगी
क्रिकेट से संन्यास के बाद अकरम का जीवन
वर्तमान में अकरम बतौर क्रिकेट कमेंटेटर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
वह अक्सर अपने बोल्ड कमेंट के चलते सुर्खियां बटोरते हैं, हाल में पाकिस्तान टीम की हार पर भी उन्होंने खुलकर आलोचना की थी।
क्रिकेट से संन्यास के बाद अकरम कोच की भूमिका में भी दिखाई दिए, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को भी कोचिंग दी थी।
अकरम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स के साथ काम कर चुके हैं।