न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: डेरिल मिचेल ने जमाया तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
डेरिल मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइन मुकाबले में बुधवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। औसत और धीमी शुरुआत के बाद टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं मिचेल की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही मिचेल की पारी
इस पारी में मिचेल ने 151.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जमाया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन के साथ 50 गेंदों में 68 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत किया। 2017 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मिचेल की वजह से ही उनकी टीम मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
ऐसा रहा है मिचेल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
32 वर्षीय मिचेल ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 39 मैच खेले हैं। 37 पारियों में उनके नाम 27.35 की औसत के साथ 766 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 72* रनों का रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 139.52 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले मिचेल ने अब तक 52 चौके और 28 छक्के भी जमाए हैं।
इस विशेष क्लब का हिस्सा बने मिचेल
इस मैच के दौरान ही मिचेल ने एक विशेष उपलब्धि भी हासिल की। वे टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक की पारियां (2) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वे क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, शाहिद अफरीदी और कुमार संगाकारा के समकक्ष खड़े हो गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर भारत के विराट कोहली (3) हैं। मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 संस्करण में 74* रन बनाए थे।