ICC रैंकिंग: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक गेंदबाज बने हसरंगा, सूर्यकुमार शीर्ष बल्लेबाज बरकरार
श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। टी-20 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हसरंगा के अब 704 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि राशिद के 698 रेटिंग अंक हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में हसरंगा का प्रदर्शन
हसरंगा फिलहाल टी-20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने कुल आठ मैच खेले हैं, जिसमें 13.26 की औसत और 3/8 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक 15 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से कम (6.41) रहा है। इस विश्व कप में उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट फिलहाल नीदरलैंड के बास डी लीडे (13) ने लिए हैं।
टॉप-10 में नहीं हुआ कुछ बड़ा बदलाव
टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें तो इसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद को फायदा हुआ है और वह अपने साथी खिलाड़ी सैम कर्रन के ठीक बाद आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं। उनके 690 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर खिलाड़ियों में विलियम्स को हुआ फायदा
टॉप-10 में ऑलराउंडर खिलाड़ियों में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। जबकि पाकिस्तान के शादाब खान 10 पायदान की छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियम्स ने आठ मैचों में 155 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में पांच विकेट लिए थे। वह नौवें स्थान पर हैं। भारत के हार्दिक पांड्या तीसरे और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं।
सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार
सूर्यकुमार यादव का बल्ला टी-20 विश्व कप में जमकर बोल रहा है। यही कारण है कि उन्होंने शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। उनके अब 869 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद रिजवान (830) से अपने अंतर को बड़ा लिया है। सूर्यकुमार के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं हैं। डेवोन कॉनवे और बाबर आजम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।