Page Loader
टी-20 विश्व कप 2022: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए शेष मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2022: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Oct 29, 2022
02:51 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के 29वें मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत होगी। पाकिस्तान को अप्रत्याशित रूप से शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में भारत से हारने के बाद टीम को जिम्बाब्वे से नजदीकी हार झेलनी पड़ी। नीदरलैंड को सुपर-12 में बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

पाकिस्तान

पाकिस्तान के लिए जीत हर हाल में जरूरी

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर अत्यधिक निर्भरता टीम के लिए घातक सिद्ध हो रही है। हारे गए दोनों मैचों में ओपनर्स फ्लॉप रहे थे, जिससे टीम दबाव में आ गई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को शेष मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। संभावित एकादश: रिजवान (विकेटकीपर), बाबर (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, नवाज, वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

नीदरलैंड

हार के बावजूद नीदरलैंड ने अपने खेल से किया प्रभावित

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने भले ही सुपर-12 में अपने दोनों मैच हारे हैं, लेकिन जिस तरह टीम ने संघर्ष किया क्रिकेट के पंडितों ने उनकी जमकर तारीफ की। टीम अपने अनुभव के कारण पिछड़ रही है, लेकिन उसे अपनी गलतियों से सीखने की जरूरत है। भारत के खिलाफ टीम ने आधा दर्जन कैच छोड़े थे। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, क्लॉसेन, मीकेरेन।

हेड-टू-हेड

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैचों के आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच एक बार आमना-सामना हुआ है। पाकिस्तान ने उस मैच को 82 रनों के अंतर से जीता था। वो मुकाबला टी-20 विश्व कप 2009 के दौरान खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए कामरान अकमल के 41 रनों की बदौलत 175/5 रन बनाए थे, जवाब में नीदरलैंड 93 रनों ही बना पाई थी। उसी साल पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर एकमात्र टी-20 विश्व कप खिताब भी जीता था।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें

बाबर और रिजवान भले ही दो मैचों में फ्लॉप रहे हों, लेकिन अब भी टीम की सबसे बड़ी उम्मीद यही दोनों हैं। बाबर ने पिछले 10 मैच में 296 और रिजवान ने नौ मैचों में 283 रन बनाए हैं। मोहम्मद वसीम ने पिछले नौ मैचों में 12 विकेट लिए हैं। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने पिछले 10 मैचों में 294 रन बनाए और 16 विकेट भी लिए हैं। क्लॉसेन पिछले आठ मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)। बल्लेबाज: बाबर आजम, शान मसूद, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन। ऑलराउंडर्स: बास डी लीडे (कप्तान), इफ्तिखार अहमद। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लॉसेन। पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला 30 अक्टूबर (रविवार) को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।