टी-20 विश्व कप 2022: सेमीफाइनल में पहुंचे सभी कप्तानों का ऐसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, जिसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान से बुधवार (09 नवबंर) को होना है।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 10 नवंबर को होना है।
इन बड़े मैचों में सभी टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। इस बीच चारों कप्तानों के मौजूदा विश्व कप के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
बाबर
खराब फॉर्म में चल रहे हैं बाबर
बाबर आजम के लिए यह टी-20 विश्व कप अब तक बेहद खराब रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले मैच में 25 रन बनाए थे।
इसके अलावा वह अपने शुरुआती चार मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उन्होंने अब तक पांच पारियों में 7.80 की औसत से कुल 39 रन बनाए हैं।
इस विश्व कप में उनके स्कोर क्रमशः 0, 4, 4, 6 और 25 रहे हैं।
रोहित
रोहित ने भी किया है निराश
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह विश्व कप अब तक निराशाजनक रहा है। उन्होंने अपनी पांच पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है, जो कि नीदरलैंड के खिलाफ आया था।
इसके अलावा वह दो पारियों में दहाई का आंकड़ा भी छू सके थे।
उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैचों में क्रमशः 4 और 15 के स्कोर किए थे।
सेमीफाइनल मैच में भारत को अपने कप्तान से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।
बटलर
मिला-जुला रहा है बटलर का प्रदर्शन
जोस बटलर आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त पारी खेली थी। उस मैच में बटलर ने 47 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी।
हालांकि, वह इस पारी के अलावा कोई अन्य बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। उनके स्कोर क्रमशः 18, 0, 73 और 28 रहे हैं।
बटलर ने चार पारियों में 29.75 की औसत और 132.22 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए हैं।
विलियमसन
ऐसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन
केन विलियमसन ने चार पारियों में 33.00 की औसत और 118.91 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं। भले ही उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता दिखी हो लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
उन्होंने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 गेंदों में 23 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 13 गेंदों में 8, इंग्लैंड के विरुद्ध 40 गेंदों में 40 और आयरलैंड के खिलाफ 35 गेंदों में 61 रन बनाए थे।