टी-20 विश्व कप: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
विश्व क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है।
कम से कम इस फॉर्मेट में तो दोनों टीमें समान रूप से संतुलन की हैं ऐसे में किसी को भी फेवरेट नहीं कहा जा सकता।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
भारत
कोहली-सूर्यकुमार से उम्मीदें, रोहित की फॉर्म बड़ी चिंता
तमाम उतार-चढ़ाव से होते हुए भारतीय क्रिकेट टीम खिताबी जीत से दो कदम की दूरी पर खड़ी है।
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव से भारत को एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह है।
संभावित एकादश: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड
इस फॉर्मेट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली हैं।
इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अलग-अलग टीमों से खेलते हैं और वे भारतीय बल्लेबाजों की ताकत और कमजोरियों को भलीभांति जानते हैं।
इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत उसका बढ़िया टीम संयोजन है, जिसमें सबकुछ संतुलित नजर आता है।
संभावित एकादश: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 22 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 10 बार बाजी मारी है।
दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में से भारत ने चार मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड केवल एक मैच जीत पाया है।
भारत और इंग्लैंड ने आखिरी बार 2012 में टी-20 विश्व कप में एक मैच खेला था, तब इंग्लैंड 80 रनों पर ही ढेर हो गया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
कोहली ने पिछले नौ मैचों में 74.40 की औसत से 372 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैचों में 192.99 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले सात मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
152.84 की स्ट्राइक रेट से जोस बटलर ने पिछले सात मैचों में 269 रन बनाए हैं।
वुड इस समय शानदार फॉर्म में हैं, पिछले सात मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 10 नवंबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।