
टी-20 विश्व कप: कौन हैं पाकिस्तान के नए बल्लेबाज मोहम्मद हारिस? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं।
पाकिस्तान के लिए अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अब तक अपना असर दिखाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, इन दोनों से परे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने काफी प्रभावित किया है।
आइये जानते हैं हारिस के आंकड़ों के बारे में।
शुरुआत
फखर जमान के चोटिल होने से हारिस को मिला मौका
हारिस को इस टी-20 विश्व कप में चोटिल फखर जमान की जगह टीम में खेलने का मौका मिला।
उन्होंने इस साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। कुछ महीने बाद ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू का मौका मिल गया।
टी-20 विश्व कप से पहले उन्होंने केवल एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
वहीं हारिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का एक सीजन भी खेला है।
प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में किया दमदार प्रदर्शन
हारिस ने टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 28 रन के कैमियो से काफी प्रभावित किया।
उन्होंने कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल और लुंगी एनगिडी के खिलाफ अपने साहसिक स्ट्रोक्स के लिए क्रिकेट पंडितों से प्रशंसा भी बटोरी।
उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 18 गेंदों में दो छक्कों की सहायता से 31 रन बनाए।
करियर
हारिस के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर
हारिस ने खैबर पख्तूनख्वा के लिए 2021 के राष्ट्रीय टी-20 कप में अपना टी-20 डेब्यू किया था।
उन्होंने 25 टी-20 मैचों में 22.72 की औसत से 500 रन बनाए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज का इस फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 139.66 का है। उनके खाते में दो अर्धशतक भी दर्ज हैं।
हारिस ने इस फॉर्मेट में 49 चौके और 23 छक्के लगाए हैं, इसके अलावा लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 548 रन बनाए हैं।
PSL 2022
PSL में की जोरदार शुरुआत
टी-20 विश्व कप की तरह ही हारिस ने PSL 2022 की शुरुआत की थी।
उन्हें कामरान अकमल के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम में जगह मिली थी।
डेब्यू मैच में हारिस ने कराची किंग्स (KK) के खिलाफ पेशावर जाल्मी (PZ) के लिए 27 गेंदों में 49 रन बनाए थे।
अकमल के प्लेइंग इलेवन में लौटने के बाद भी हारिस ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी।
इस्लामाबाद यूनाइटेड (IU) के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में 70 रन बनाए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हारिस ने PSL 2022 के पांच मैचों में 166 रन बनाए थे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट (186.51) सबसे अधिक था। पांच से अधिक मैच खेलने वाले बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट चौथा सबसे बेहतर था।
संभावना
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपन करेंगे हारिस?
कई खेल विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि हारिस को मोहम्मद रिजवान के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करनी चाहिए।
उनका मानना है कि पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी के खिलाफ वे अच्छा अटैक कर सकते हैं।
हारिस के आक्रामक खेलने से रिजवान पर दबाव कम होगा वे लंबी पारी खेल सकेंगे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर, जो जो इस समय लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत कर सकते हैं।