विराट कोहली के होटल के कमरे का वीडियो लीक, बल्लेबाज ने जताई नाराजगी
इस समय टी-20 विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की निजता (प्राइवेसी) के उल्लंघन का मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया में कोहली के होटल के कमरे का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने अपनी नराजगी जाहिर की है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर करते हुए निजता का मुद्दा उठाया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैं अपनी निजता को लेकर बहुत चिंतित हूं- कोहली
विराट ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं और उनसे मिलकर उत्साहित होते हैं। मैं इसकी तारीफ करता हूं लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर बेहद चिंतित हूं। अगर मुझे अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं कहां पर्सनल स्पेस की उम्मीद कर सकता हूं।'
डेविड वार्नर और अनुष्का शर्मा ने भी की निंदा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी कोहली का समर्थन किया है और इस तरह की वीडियो को बेहूदगी भरा बताया है। उन्होंने कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'यह बेहूदा है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है।' इसके अलावा कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इस तरह की घटना की निंदा की है। अनुष्का ने लिखा कि किसी को भी इस तरह की निजता के उल्लंघन का अधिकार नहीं है।
टिक-टॉक पर शेयर किया गया था वीडियो
Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली का यह वीडियो मूल रूप से एक अज्ञात यूजर ने टिक-टॉक पर शेयर किया गया था। भारत ने अपना पिछला मैच पर्थ में खेला था तो ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो पर्थ के होटल का होगा। विशेष रूप से कोहली ने पिछले कुछ मामलों में निजता के उल्लंघन पर खुल कर बात की है। दिसंबर 2021 में उन्होंने अपनी बेटी वामिका के लिए भी गोपनीयता की मांग की थी।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
कोहली हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप सुपर-12 मैच में खेलते हुए नजर आए थे। वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ 12 रन ही बना सके थे और भारत पांच विकेट से मैच हार गया था। इससे पहले कोहली ने शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ (82*) अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपने दम पर जीत दिलाई थी। इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए थे।
कोहली ने विश्व कप में पूरे किए 1,000 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है। वह विश्व के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हों। उनके अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 83.41 की अद्भुत औसत और 131.71 की स्ट्राइक रेट से 1,001 रन हो गए हैं। वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें टी-20 विश्व कप में कोहली से ज्यादा रन सिर्फ महेला जयवर्धने (1,016) के नाम है।