
टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 का लक्ष्य
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 152/4 का स्कोर बनाया है।
न्यूजीलैंड से डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारी (53*) खेली। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 46 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट हासिल किए।
इस बीच न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
खराब रही न्यूजीलैंड की शुरुआत
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और फिन एलन सिर्फ 4 रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेज दिया।
वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे दुर्भाग्यशाली ढंग से छठे ओवर में रन आउट हो गए। कॉनवे ने 20 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने छह ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए।
साझेदारी
मिचेल-विलियमसन ने टीम को संभाला
वहीं ग्लेन फिलिप्स 6 रन बनाकर 49 के स्कोर पर आउट हुए।
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान केन विलियमसन और मिचेल ने उम्दा बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विलियमसन अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। वह 117 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए।
उन्होंने मिचेल के साथ मिलकर 50 गेंदों में 68 रनों की उपयोगी साझेदारी की।
अर्धशतक
मिचेल ने लगाया अर्धशतक
विलियमसन के विकेट के पतन के बाद मिचेल ने एक छोर संभाले रखा और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने जिमि नीशम के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
नीशम ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 16 रन बनाए।
'मिचेल ने 35 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
गेंदबाजी
ऐसी रही गेंदबाजी
शाहीन अफरीदी ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए।
लेग स्पिनर शादाब खान कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने चार ओवरों में 33 रन दिए।
मोहम्मद नवाज ने दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 12 रन देकर एक सफलता हासिल की।
हारिस रउफ ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 32 रन दिए।
मोहम्मद वसीम ने दो ओवरों में 15 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।