टी-20 विश्व कप: बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ये रहे टॉप परफॉर्मर, जानिए खास आंकड़े और रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड ने दूसरी बार इस फॉर्मेट का विश्व कप खिताब जीता है। 2010 में टीम ने पहली बार खिताबी जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। टीम ने 2009 में खिताब जीता था। आइये जानते हैं इस विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और रिकॉर्ड्स के बारे में।
विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, हसरंगा ने लिए सर्वाधिक विकेट
भारत के विराट कोहली इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह पारियों में 98.66 की औसत से कुल 296 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले। दूसरे सर्वाधिक रन नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने बनाए, जिन्होंने आठ मैचों में 34.57 की औसत से 242 रन जमाए। सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंकाई गेंदबाज वनिंदु हसरंगा (15) के खाते में आए। सैम कर्रन (13) टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इन बल्लेबाजों ने जमाया इस विश्व कप में शतक
टी-20 विश्व कप 2022 में केवल दो बल्लेबाज शतक जमाने में कामयाब रहे। पहले दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और दूसरे न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स। रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंदों में 109 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 194.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए आठ छक्के जमाए थे। फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 64 गेंदों में शानदार 104 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और चार छक्के जमाए थे।
इस विश्व कप में सर्वाधिक चौके और छक्के
टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे जीत (104) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की। सबसे ज्यादा चौके भारत के सूर्यकुमार यादव (26) ने लगाए। वहीं सबसे ज्यादा छक्के जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (11) ने जमाए।
इन गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
इस विश्व कप में दो गेंदबाज हैट्रिक लेने में सफल रहे। पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कार्तिक मयप्पन और दूसरे आयरलैंड के जोशुआ लिटिल। मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भानुका राजपाक्षे, चरिथ असालांका और दासुन शनाका को शिकार बनाया था। उनका गेंदबाजी विश्लेषण (3/19) का रहा था। जोशुआ ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ लगातार गेंदों पर केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सेंटनर को चलता किया था। उनका गेंदबाजी विश्लेषण 3/22 का रहा था।
अब तक इन टीमों ने जीता है टी-20 विश्व कप
2007: पाकिस्तान को पांच रन से हराकर भारत जीता। 2009: श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर पाकिस्तान जीता। 2010: ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर इंग्लैंड जीता। 2012: श्रीलंका को 36 रन से हराकर वेस्टइंडीज जीता। 2014: भारत को छह विकेट से हराकर श्रीलंका जीता। 2016: इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर वेस्टइंडीज जीता। 2021: न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया जीता। 2022: पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर इंग्लैंड जीता।