टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की अपनी पहली जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के 29वें मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को छह विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। पर्थ में खेले गए मैच में पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने नीदरलैंड पूरे 20 ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 91 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान ने 14वें ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीता पाकिस्तान
नीदरलैंड पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 19 रन ही बना सकी। इसके बाद भी पाकिस्तान के गेंदबाजों से घातक गेंदबाजी देखने को मिली और डच बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए दिखे। नीदरलैंड के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के दम पर हासिल कर लिया। रिजवान ने 39 गेंदों में 49 रन बनाए।
रिजवान ने पूरे किए 2,500 रन
रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,500 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक 65 पारियों में पहुंचे हैं। रिजवान विश्व के दूसरे सबसे तेज (सबसे कम पारियों में) 2,500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे तेज इस आंकड़े तक सिर्फ बाबर (62) पहुंचे हैं। वहीं रिजवान ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 68 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन वाले पाकिस्तानी बने रिजवान
रिजवान इस पारी के दौरान दुनिया के आठवें सर्वाधिक रन (2,527) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपने ही देश के मोहम्मद हफीज (2,514) को पीछे छोड़ा। पाकिस्तानी बल्लेबाजों में उनसे आगे कप्तान बाबर आजम (3,239) हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के कोहली (3,856) पहले नंबर पर हैं। उनके बाद इस सूची में रोहित शर्मा (3,794), मार्टिन गुप्टिल (3,531), पॉल स्टर्लिंग (3,133), आरोन फिंच (3,057) और डेविड वार्नर (2,866) हैं।
बाबर का खराब फॉर्म जारी
बाबर के लिए यह टी-20 विश्व कप अब तक बेहद खराब रहा है। जहां उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दो मैचों में शिकस्त झेली है। वहां बल्ले से वह अब तक दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। आज के मैच में रन आउट होने वाले बाबर के इस विश्व कप के स्कोर 0, 4 और 4 रहे हैं। यह पहला मौका है, जब बाबर लगातार तीन टी-20 मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हों।
शादाब ने लिए तीन विकेट
लेग स्पिनर शादाब खान ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 93 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में क्रिस जॉर्डन (90) को पीछे छोड़ दिया है। मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन ओवरों में 15 रन देकर दो सफलताएं हासिल की। वहीं शाहीन अफरीदी, हरिस रउफ और नसीम शाह के खाते में एक-एक विकेट आए। दो ओवर गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद नवाज कोई विकेट नहीं ले सके।
नीदरलैंड के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
नीदरलैंड द्वारा आज बनाया गया स्कोर (91/9) टी-20 विश्व कप में पूरे ओवर खेलने के बाद सबसे कम स्कोर (सुपर-12) बन गया है। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड जिम्बाब्वे (93/8) के नाम दर्ज था। कुल मिलाकर क्वालीफाइंग चरण में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड UAE (73) के नाम दर्ज है। विशेष रूप से नीदरलैंड के नाम सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें डच टीम 2014 के संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ 39 पर सिमट गई थी।
इस खबर को शेयर करें