श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
श्रीलंका क्रिकेट टीम 16 जुलाई से गाले में शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करने की तैयार है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चरण (2023-2025) के तहत दोनों ही टीमों की यह पहली सीरीज होगी। आगामी सीरीज में दोनों टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों के ही पास कुछ प्रभावशाली खिलाड़ी उपलब्ध हैं। आइए दोनों टीमों के खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड आंकड़े (टेस्ट)
टेस्ट क्रिकेट के हेड टू हेड आंकड़ों के मामले में पाकिस्तान टीम अपने विरोधी श्रीलंका से थोड़ा आगे है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 57 में से 21 टेस्ट जीते हैं, जबकि श्रीलंका 17 बार विजयी रहा है। इसी तरह शेष 19 मैच ड्रा रहे हैं। हालांकि, 2010 के बाद से श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में से 8 जीते हैं जबकि 6 हारे हैं। इसके अलावा बाकी 6 मैच ड्रा रहे हैं।
श्रीलंका में कैसा रहा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड?
श्रीलंका शीर्ष टेस्ट टीमों में से नहीं है, लेकिन उन्होंने घरेलू परिस्थितियों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका की धरती पर 25 टेस्ट मैचों में 8 में जीत दर्ज की है, जबकि 9 हारे हैं। श्रीलंका ने पिछले साल भी पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की मेजबानी की थी। तब सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। 2021 से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जीती है।
पिछले WTC चरण में दोनों टीमों का प्रदर्शन
WTC के दूसरे चरण (2021-2023) में श्रीलंका टीम 44.44 अंक प्रतिशत के साथ 5वें नंबर पर रही थी। टीम ने तब 5 टेस्ट मैच जीते थे और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इस बार टीम अच्छा खेलना चाहेगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान 38.10 अंक प्रतिशत के साथ अपने 13 टेस्ट मैचों में से केवल 4 में ही जीत हासिल कर पाया था और 7वें स्थान पर रहा था।
श्रीलंका को इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
2021 से श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 59.75 की बेहतरीन औसत से 1,972 टेस्ट रन बनाए हैं। दिनेश चांदीमल ने इस अवधि में 59.23 की औसत से 1,244 टेस्ट रन बनाए हैं। प्रभात जयसूर्या शुरुआती 7 मैचों में 50 टेस्ट विकेट लेकर कमाल की छाप छोड़ चुके हैं। रमेश मेंडिस ने 11 मैचों में समान उपलब्धि हासिल की है जो श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान को इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
लेग स्पिनर अबरार अहमद ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले 4 टेस्ट मैचों में 33.64 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। मोहम्मद नवाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 10 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उस सीरीज में 67.75 की औसत से 271 रन बनाए थे। सरफराज अहमद ने अपने आखिरी 4 टेस्ट मैचों में हर बार 50 रन का आंकड़ा पार किया।
आगामी सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
शाहीन अफरीदी को टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट की जरूरत है। कुसल मेंडिस (3,938) टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं। एंजेलो मैथ्यूज (1,458) पाकिस्तान के खिलाफ 1,500 टेस्ट रन पूरे करने वाले तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन सकते हैं। सरफराज टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने से 8 रन ही दूर हैं। इमाम-उल-हक (1,417) 1,500 टेस्ट रन तक पहुंचने के बेहद करीब हैं।