चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया टी-20 करियर का पहला शतक, वनडे टीम में मिला मौका
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में कीवी टीम को 6 विकेट से जीत मिली।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। जवाब में मार्क चैपमैन की शानदार 104 रन की पारी के कारण न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह चैपमैन के टी-20 करियर का पहला शतक था। उन्हें इस प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड की वनडे टीम में भी जोड़ा गया है।
टी-20
चैपमैन के टी-20 करियर का पहला शतक
मैच में चैपमैन ने 57 गेंद का सामना किया और 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 182.46 की रही।
ये उनके टी-20 क्रिकेट का पहला शतक है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 52 मुकाबले खेले हैं और 29.63 की औसत और 131.54 की स्ट्राइक रेट से 1,126 रन बनाए हैं।
1 शतक के साथ उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में चैपमैन ने 4 विकेट भी झटके हैं।
टीम
चैपमैन के शानदार प्रदर्शन के कारण मिली वनडे टीम में जगह
आखिरी टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद चैपमैन को वनडे टीम में जोड़ा गया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला जुलाई 2022 में खेला था।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "चैपमैन ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार था। निर्णायक मैच में उनकी ये पारी हमारे लिए विशेष थी और हम इस तरह के मजबूत फॉर्म में किसी खिलाड़ी को अपनी वनडे टीम में शामिल करके खुश हैं।"
कीवी
कैसी है न्यूजीलैंड की वनडे टीम?
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।
न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी नहीं थे, फिर भी टीम ने टी-20 सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।
मैच
मैच में क्या हुआ?
आखिरी टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंद में 98 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए।
रिजवान की इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 73 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद चैपमैन और जिमी नीशम (45) ने न्यूजीलैंड की टीम को जीत दिला दी।