भारत में विश्व कप जीतना BCCI पर सबसे बड़ा तमाचा होगा- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत में विश्व कप जीतना BCCI पर सबसे बड़ा तमाचा होगा। एशिया कप 2023 और वनडे विश्वकप 2023 को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच अभी असमंजस की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि उनकी टीम वनडे विश्वकप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी।
अफरीदी ने दिया ये सुझाव
अफरीदी ने कहा की मैनेजमेंट को पाकिस्तान टीम को भारत जाने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का दौरा करना और उनकी सरजमीं पर ट्रॉफी उठाना BCCI पर एक करारा तमाचा होगा। क्रिकेटर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि PCB इतना अड़ी क्यों है, उन्हें स्थिति को सरल बनाने और यह समझने की जरूरत है कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। अपने खिलाड़ियों से ट्रॉफी लाने के लिए कहो, पूरा देश आपके पीछे खड़ा है।"
इस खबर को शेयर करें