एशेज 2023: ट्रेविस हेड ने लगाया अपना 16वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार अर्धशतक (77) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक रहा। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 251 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। आइए हेड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
संघर्षपूर्ण रही हेड की पारी
जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 68 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब हेड बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच रन बनाने का क्रम जारी रखा। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 41 रन भी जोड़े। उन्होंने अंत तक संघर्ष किया और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने। उन्होंने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए।
पहली पारी में अर्धशतक से चूके थे हेड
हेडिंग्ले में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में हेड अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 74 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके शामिल थे। उन्होंने 5वें विकेट के लिए मार्श के साथ मिलकर 155 रन की बड़ी साझेदारी की थी। बता दें कि मार्श ने पहली पारी में 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए थे।
कैसा रहा है हेड का टेस्ट करियर?
हेड ने अब तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 65 पारियों में उन्होंने 46.80 की शानदार औसत से 2,808 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है। वह अब तक के टेस्ट करियर में 5 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रनों की दरकार
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 27/0 का स्कोर बनाया है। अब जीत के लिए इंग्लैंड को 224 रनों की दरकार है, जबकि उसकी सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। क्रीज पर जैक क्रोली (9*) और बेन डकेट (18*) बने हुए हैं।