
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम, रहकीम कॉर्नवाल की वापसी
क्या है खबर?
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
भारत में इसी साल आयोजित होने वाले आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज इस समय काफी दबाव में है।
भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज दमदार प्रदर्शन करते हुए लाज बचाना चाहेगा।
आइए वेस्टइंडीज टीम के चयनित खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कॉर्नवाल की हुई वापसी
CWI ने पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय दल की घोषणा की है। इसके अलावा 2 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी घोषित किए हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को पहली बार वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज एलिक अथानाजे टीम में चुने गए दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
नवंबर, 2021 से ही टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल की टीम में वापसी हुई है।
बयान
टीम चयन पर क्या बोले मुख्य चयनकर्ता?
CWI के मुख्य चयनकर्ता हेसमंड हेंस ने कहा, "बांग्लादेश के हालिया 'A' टीम दौरे पर मैकेंजी और अथानाज ने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अच्छे स्कोर बनाए और परिपक्वता के साथ क्रिकेट खेली।"
उन्होंने आगे कहा, "दोनों अवसर पाने के हकदार हैं। मोती के चोटिल होने के चलते वारिकन और कॉर्नवाल को टीम में चुना गया है। यह दोनों पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं और और अपना प्रभाव छोड़ने में सक्षम हैं।"
बयान
काइल मेयर्स के नाम पर भी किया गया विचार
हेंस ने आगे कहा, "जेडन सील्स सर्जरी के बाद से रिहेब के दौरान अच्छी प्रगति कर रहे हैं। हालांकि, हमें लगा कि वह अभी वापसी के लिए तैयार नहीं है और हम इस स्तर पर उसे जोखिम में नहीं डालना चाहते।"
उन्होंने आगे कहा, "काइल मेयर्स के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन कुछ कमजोर पहलुओं के चलते उन्हें नहीं चुना गया। टीम में जगह पाने के लिए उन्हें अभी और मेहनत करनी होगी।"
रिपोर्ट
12 जुलाई से शुरू होगा पहला टेस्ट
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस प्रकार है: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन।