पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, भारत से ईशान-यशस्वी का डेब्यू
विंडसर पार्क में इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहले टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पिछले 2 दशकों में वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेहमान टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करेगी। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
भारत से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन कर रहे हैं टेस्ट डेब्यू
भारत से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। यह यशस्वी का किसी भी प्रारूप में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, जबकि ईशान भारत से 14 वनडे और 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 80.21 की औसत से 1,845 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डी सिल्वा, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वारिकन।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है भारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 30 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 22 मैच भारत ने जीते हैं। इनके अलावा 46 टेस्ट ड्रा रहे हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत ने अब तक 51 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है और 16 में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 26 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
अब तक 5 टेस्ट की मेजबानी कर चुका है विंडसर पार्क
विंडसर पार्क पर पहला टेस्ट 2011 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 5 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में वेस्टइंडीज टीम को जीत मिली है और 3 में मेजबान टीम को हार मिली है। इनके अलावा 1 टेस्ट ड्रा रहा है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने भी 2 टेस्ट अपने नाम किए हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
यह मैदान स्पिन गेंदबाजों को रास आता है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन पर भी सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट में 60 विकेट लिए हैं। अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 5 टेस्ट में 102.80 की उम्दा औसत से 514 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर में 5,349 रन बनाए हुए हैं। मेजबान टीम को अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।