Page Loader
अनिल कुंबले का टूटे जबड़े से गेंदबाजी करने पर खुलासा, कहा- पत्नी को लगा था मजाक
अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@anilkumble1074)

अनिल कुंबले का टूटे जबड़े से गेंदबाजी करने पर खुलासा, कहा- पत्नी को लगा था मजाक

Jul 12, 2023
06:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टूटे जबड़े से गेंदबाजी की थीऔर ब्रायन लारा का विकेट चटकाया था। कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा, "मैंने अपनी पत्नी चेतना से कहा था कि मुझे ऑपरेशन के लिये भारत लौटना है। उसने बेंगलुरू में सब व्यवस्था कर दी। मैंने कहा कि मैं गेंदबाजी करने जा रहा हूं। इस पर उसे लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं और इसे गंभीरता से नहीं लिया।"

बयान

विकेट लेना मेरी जिम्मेदारी थी- कुंबले

कुंबले ने कहा, "जबड़ा टूटने के बावजूद मुझे लगा कि टीम के लिये कुछ विकेट लेना मेरी जिम्मेदारी है। मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैंने देखा सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी कर रहा है। उस समय वावेल हाइंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगा कि मेरे लिये यही मौका है, मुझे जाकर विकेट लेने होंगे।" कुंबले भारत के लिए सभी प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 401 मैच की 499 पारियों में 953 विकेट (टेस्ट-619, वनडे-334) चटकाए हैं।