Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स: दुष्मंथा चमीरा की जगह दिलशान मदुशंका श्रीलंका क्रिकेट टीम में हुए शामिल
सुपर-6 चरण में श्रीलंका अपना पहला मैच शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialSLC)

विश्व कप क्वालीफायर्स: दुष्मंथा चमीरा की जगह दिलशान मदुशंका श्रीलंका क्रिकेट टीम में हुए शामिल

Jun 29, 2023
08:23 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में आज से सुपर-6 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक बदलाव किया गया है। चोटिल दुष्मंथा चमीरा की जगह दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया जाएगा। चमीरा अभी भी मांसपेशी की चोट से उबर रहे हैं। क्वालीफायर के ग्रुप चरण में श्रीलंका के शुरुआती मैच से पहले अभ्यास करते समय चमीरा के दाहिने कंधे पर चोट लगी थी। चमीरा अब श्रीलंका लौटेंगे और पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदर्शन

लीग चरण में श्रीलंका ने जीते सभी मैच

सुपर-6 चरण में श्रीलंका अपना पहला मैच शुक्रवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। लीग चरण में जहां ग्रुप-A से जिम्बाब्वे ने सभी 4 मैच जीते, वहीं ग्रुप-B में श्रीलंका ने भी सभी 4 मैच जीते हैं। दोनों ही टीमें अगर अपने 3 में से 2-2 मुकाबले जीत जाती हैं तो आसानी से वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। लीग चरण में श्रीलंका ने संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को हराया था।