Page Loader
एशेज 2023: इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रन की दरकार, रोचक रहा तीसरा दिन 
तीसरे दिन रहा बारिश का खलल (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रन की दरकार, रोचक रहा तीसरा दिन 

Jul 09, 2023
12:06 am

क्या है खबर?

एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 27/0 का स्कोर बना लिया। बता दें कि बारिश के कारण शुरुआती 2 सत्र का खेल संभव नहीं हो पाया था। आइए आज के खेल पर नजर डालते हैं।

पारी 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई 

कल के स्कोर 116/4 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 131 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श (28) के रूप में झटका लग गया। इसके बाद एलेक्स कैरी (5), मिचेल स्टार्क (16) और पैट कमिंस (1) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच ट्रेविस हेड ने अच्छी बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

हेड 

हेड ने खेली उपयोगी पारी 

पहली पारी में 39 रन बनाने वाले हेड ने दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने मार्श के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 41 रन भी जोड़े। उन्होंने अंत तक संघर्ष किया और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने। उन्होंने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए।

गेंदबाजी 

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी 

इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए। वोक्स ने ख्वाजा, मार्श और कैरी के विकेट चटकाए। ब्रॉड ने वार्नर, मर्फी और हेड को पवलियन की राह दिखाई। मार्क वुड ने अपने 17 ओवर में 66 रन देते हुए स्टार्क और कमिंस के रूप में 2 विकेट हासिल किए। मोईन अली ने अपने 17 ओवर में ही 34 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।

बल्लेबाजी 

इंग्लैंड ने नहीं गंवाया कोई विकेट 

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही इंग्लैंड को अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने मेजबान टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 224 रनों की दरकार है, जबकि उसकी सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। क्रीज पर जैक क्रोली (9*) और बेन डकेट (18*) बने हुए हैं।