Page Loader
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका: लोगान वैन बीक ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
लोगान वैन बीक ने 3 विकेट झटके (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

नीदरलैंड बनाम श्रीलंका: लोगान वैन बीक ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 30, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

विश्वकप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से हो रहा है। नीरदलैंड के तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 9 ओवर में 2.90 की इकॉनमी से 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। विश्वकप क्वालीफायर्स के 5 मुकाबलों में वह अब तक 24.22 की औसत से 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बीक ने 22 वनडे में अब तक 32 की औसत से 31 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्रदर्शन

बीक ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट

बीक ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही श्रीलंका को झटका दिया। उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजा। 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर बीक ने सदीरा समरविक्रमा का विकेट चटकाया। सदीरा ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया। 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर बीक ने चरिथ असलंका को तेजा निदामानुरु के हाथों कैच आउट कराया। असलंका ने 8 गेंदों पर 2 रन बनाए।