
US मास्टर्स टी-10 लीग: गौतम गंभीर और युवराज सिंह न्यू जर्सी लीजेंड्स में हुए शामिल
क्या है खबर?
US मास्टर्स टी-10 लीग के लिए हाल ही में खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आयोजित किया गया था।
लीग में अटलांटा फायर, कैलिफोर्निया नाइट्स, मॉरिसविले यूनिटी, न्यू जर्सी लीजेंड्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स खेलेंगी।
युवराज सिंह, गौतम गंभीर और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट में न्यू जर्सी लीजेंड्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दूसरी ओर अटलांटा फायर ने रॉबिन उथप्पा, डेविड हसी; कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने सुरेश रैना, इरफान पठान और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।
बयान
इस टीम से खेलेंगे गेल और हरभजन
क्रिस गेल और हरभजन सिंह मॉरिसविले यूनिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। US मास्टर्स टी-10 लीग का उद्घाटन सत्र 18 अगस्त से शुरू होगा।
न्यू जर्सी में एल्बी मोर्कल, नमन ओझा, जेसी राइडर, क्रिस बार्नवेल, स्टुअर्ट बिन्नी, आरपी सिंह, बिपुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन और मोंटी पनेसर जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे।
टी टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी-उल-मुल्क ने कहा, "सभी लाइन-अप में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों शामिल हैं। ऐसे में प्रतियोगिता निश्चित रूप से सभी क्रिकेट प्रशंसकों के देखने लायक होगी।"