विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स राउंड के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार (30 जून) को श्रीलंका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। श्रीलंका का लीग दौर में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उसने अपने चारों मुकाबले अच्छे अंतर से जीते थे। दूसरी तरफ नीदरलैंड ने 4 में से 3 मुकाबलों में बाजी मारते हुए क्वालीफाई किया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
जमकर ताकत से प्रदर्शन कर रही है श्रीलंका
क्वालीफायर मुकाबलों में श्रीलंका की सफलता का राज यही है कि उसने किसी भी मैच को हल्के में नहीं लिया। छोटी टीमों के खिलाफ खेलते हुए भी श्रीलंका सभी मैचों में पूरी ताकत के साथ मैदान उतरा और यही वजह है कि उसे अपेक्षाकृत परिणाम भी हासिल हुए। संभावित एकादश: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिथा।
नीदरलैंड को श्रीलंका से मिलेगी कड़ी चुनौती
नीदरलैंड ने लीग में जिम्बाब्वे से हार के बाद शानदार वापसी करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नेपाल और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की। टीम की काबिलियत की असली परीक्षा श्रीलंका के खिलाफ मैच में होगी। श्रीलंका के खिलाफ टीम को बेहतर करने के लिए एकजुट होना होकर खेलना होगा। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वान बीक, क्लेटन फ्लॉइड, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन।
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे)
वनडे क्रिकेट में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच अब तक कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका ने इनमें से सभी 3 मुकाबलों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत जुलाई, 2006 में हुई थी, तब श्रीलंका ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया था। श्रीलंका ने अपने पिछले 5 में से 5 मुकाबले जीते हैं जबकि नीदरलैंड को पिछले 5 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
श्रीलंका और नीदरलैंड की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। मैक्स ओडाउड ने पिछले 10 वनडे मैचों में 41.80 की औसत से 418 रन बनाए हैं। पथुम निसांका ने पिछले 9 मैचों में 48.37 की औसत से 387 रन बनाए हैं। हसरंगा ने पिछले 9 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। बॉस डे लीडे ने पिछले 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुशल मेंडिस और स्कॉट एडवर्ड्स। बल्लेबाज: बास डी लीडे, दीमुथ करुणारत्ने, मैक्स ओडाउड (उपकप्तान) और पथुम निसांका। ऑलराउंडर: धनंजय डी सिल्वा। गेंदबाज: लाहिरू कुमारा, वनिंदु हसरंगा और आर्यन दत्त। श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 30 जून (शुक्रवार) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।