
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट के संबंधों में आई खटास, ये बनी विवाद की वजह
क्या है खबर?
हाल के वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के संबंधों में काफी घनिष्टता देखी गई है।
बीच में तो ऐसी स्थिति तक बन गई थी जब प्रमुख टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से बचती थी तब श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के कई दौरे किए।
हालांकि, अब हालात बदल गए हैं अब PCB और SLC के संबंधों में खटास आ गई है। अब ये दोनों बोर्ड एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
रिपोर्ट
ये बनी दोनों के संबंधों में खटास की वजह
दरअसल, हुआ ये है कि श्रीलंकाई बोर्ड द्वारा पूरे एशिया कप 2023 की मेजबानी की इच्छा व्यक्त करने से PCB खासा नाराज हो गया है।
यही वजह है कि और श्रीलंका के द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कड़ी नाराजमी व्यक्त की है।
PCB ने एशिया कप के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' का प्रस्ताव रखा था। जिसके तहत उसने 4 मैचों की मेजबानी मांगी थी। इससे उलट श्रीलंका बोर्ड ने पूरे आयोजन की मेजबानी मांग ली।
रिपोर्ट
ऐसे बदला PCB का मिजाज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के 2 टेस्ट खेलने के लिए जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने वाला है।
इसी दौरे के मद्देनजर श्रीलंका बोर्ड ने सुझाव दिया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ वनडे मैच भी खेलेगी तो दोनों देशों को वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए मौका मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले PCB ने SLC के प्रस्ताव के लिए हामी भर दी थी, लेकिन अब उसने इस प्रस्ताव को नकार दिया है।
रिपोर्ट
BCB और ACB से भी नाराज है पाकिस्तान बोर्ड
PCB सूत्र ने इस मुद्दे पर कहा, "यह स्पष्ट संकेत है कि PCB सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करने की पेशकश करने के लिए श्रीलंकाई बोर्ड से खुश नहीं है। एशिया कप की मेजबानी करना पाकिस्तान का हक था, लेकिन वह उससे छीना जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "वास्तव में PCB अध्यक्ष सेठी भी एशिया कप के मुद्दे पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की प्रतिक्रिया से भी खुश नहीं हैं।"
रिपोर्ट
भारत में ACC सदस्यों के जुटने से भी खफा है PCB
PCB सूत्र के अनुसार, "सेठी को उम्मीद थी कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पाकिस्तान का साथ देंगे। एशिया कप की पूरी मेजबानी न सही, लेकिन कुछ मैचों की मेजबानी के उसके प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।"
हालांकि, ऐसा नहीं और ये सभी देश भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ खड़े नजर आए।
PCB इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फाइनल के दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) सदस्यों के अहमदाबाद में जय शाह से मिलने से भी नाराज है।
रिपोर्ट
आगामी दिनों में कड़ा फैसला ले सकता है PCB
वैसे BCCI और जय शाह ने सेठी के एशिया कप को लेकर सुझाए 'हाइब्रिड मॉडल' के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर दिया था।
BCCI भी एशिया कप को श्रीलंका में आयोजित कराने के पक्ष में है।
अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अगर भारतीय बोर्ड एशिया कप पर अपना रुख नहीं बदलता है तो PCB अब एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 को लेकर कुछ कड़े फैसलों की तैयारी कर रहा है।