नीदरलैंड बनाम श्रीलंका: शतक से चूके धनंजय डी सिल्वा, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 चरण के दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के धनंजय डी सिल्वा ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 93 रन बनाए हैं। उनकी पारी की मदद से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए हैं। बता दें, श्रीलंका के शीर्षक्रम ने आज निराश किया था और टीम ने 96 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए थे। धनंजय की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही धनंजय की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की खराब शुरुआत हुई। श्रीलंका ने 34 रन तक अपने शीर्षक्रम के 4 विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए धनंजय ने टिककर बल्लेबाजी की और 79 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने महेश तीक्षणा के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे धनंजय 111 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए।
विश्व कप क्वालीफायर्स में लगाया पहला अर्धशतक
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में धनंजय के बल्ले से आज पहली बार अर्धशतक निकला। इस टूर्नामेंट में आज से पहले उनकी सर्वोच्च पारी आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 42 रन की आई थी। धनंजय ने अपनी आज की पारी के दौरान श्रीलंका के चमारा कपुगेदेरा (1,624) और उपुल चंदना (1,627) को पीछे छोड़ दिया है। वह फिलहाल रनों के मामले में श्रीलंका की ओर से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
कैसा रहा है धनंजय का वनडे करियर?
दाएं हाथ के बल्लेबाज धनजंय ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 74 वनडे मैचों में लगभग 80 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,649 से रन बना लिए हैं। आज उन्होंने अपने वनडे करियर में सर्वोच्च स्कोर बनाया है। आज उनके बल्ले से निकलने वाला 10वां अर्धशतक रहा। बता दें, वह वनडे में कोई शतक नहीं लगा सके हैं और इससे पहले उनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर 91 रन था।
श्रीलंका ने नीदरलैंड को दिया 214 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को मैच की पहली गेंद पर ही पथुम निसंका के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद कुसल मेंडिस (10), सदीरा समरविक्रमा (1) और चरित असलंका (2) भी जल्द पवेलियन लौट गए। संकट की स्थिति में धनजंय ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने ने 33 रन बनाए और श्रीलंका ने सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से वैन बीक और बास डी लीडे ने 3-3 विकेट लिए।