श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: शाहीन अफरीदी 100 टेस्ट विकेट लेने के बेहद करीब, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 16 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग 1 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था। उनकी वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है। वह पहले मुकाबले में अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर सकते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है शाहीन का टेस्ट करियर?
शाहीन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं और 24.86 की औसत से 99 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। शाहीन इस दौरान 11 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/51 का रहा है। उन्होंने 3.04 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 18 खिलाड़ियों ने लिए हैं 100 विकेट
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 18 गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट वसीम अकरम के नाम है। उन्होंने 104 टेस्ट में 414 विकेट झटके हैं। दूसरे स्थान पर वकार यूनिस हैं, जिन्होंने 87 टेस्ट में 373 विकेट अपने नाम किए हैं। इमरान खान के नाम 88 टेस्ट में 363 विकेट है। अब्दुर रहमान ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 22 टेस्ट में 99 विकेट लिए हैं और इसके बाद कोई टेस्ट नहीं खेल पाए।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है शाहीन का प्रदर्शन?
श्रीलंका के खिलाफ शाहीन ने पहला टेस्ट साल 2019 में खेला था। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 5 पारियों में 22.08 की औसत से 12 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/77 का रहा है। शाहीन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट मैच में 18 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ कैसी है पाकिस्तान क्रिकेट टीम?
पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है। उन्होंने वॉर्म-अप मैच भी खेले हैं। हसन अली और नसीम शाह शाहीन के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे। टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।