
पहला टेस्ट: रोहित और जायसवाल ने लगाए शतक, भारत के नाम रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी भारतीय क्रिकेट टीम के नाम रहा। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के शतकों की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं।
स्टंप्स तक क्रीज पर जायसवाल (143*) और विराट कोहली (36*) बने हुए हैं और भारतीय टीम की बढ़त 162 रन की हो गई है।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
साझेदारी
जायसवाल और रोहित ने की रिकॉर्ड साझेदारी
कल के स्कोर 80/0 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम से रोहित और जायसवाल ने शतक लगाए और पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की। यह वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बन गया है।
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की जोड़ी ने 2006 में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे।
जायसवाल
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने जायसवाल
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने संयम दिखाते हुए 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
क्रीज पर टिक जाने के बावजूद उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी करना जारी रखा और 215 गेंदों में अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया।
जायसवाल अब पृथ्वी शॉ (2018) और शिखर धवन (2013) के बाद डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित
रोहित ने लगाया 10वां टेस्ट शतक, पूरे किए 3,500 टेस्ट रन
रोहित ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 220 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 3,500 रन भी पूरे किए हैं। यह रोहित के टेस्ट करियर का 10वां और कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरा शतक है।वह टेस्ट प्रारूप में भारत की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 20वें बल्लेबाज बने हैं।
बढ़त
भारत विशाल स्कोर की ओर अग्रसर
भारतीय टीम विशाल लक्ष्य की ओर अग्रसर है। जायसवाल और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 113 ओवर बल्लेबाजी कर ली है।
वेस्टइंडीज से जोमेल वारिकन और एलिक अथानाजे ने 1-1 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज ने अपने 9 गेंदबाजों का प्रयोग किया लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी।