ICC टेस्ट रैंकिंग: ट्रेविस हेड करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंचे, विलियमसन शीर्ष पर बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की ताजा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट रैंकिंग में करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ पायदान (874 अंक) पर पहुंच गए हैं। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में हेड ने 39 और 77 रन बनाए थे। केन विलियमसन 883 अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। तीसरे पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (862 अंक), चौथे पर स्टीव स्मिथ (855), 5वें मार्नस लाबुशेन (849), छठे पर जो रूट (842) और 7वें पर उस्मान ख्वाजा (824) हैं।
एशेज 2023 में हेड का प्रदर्शन
हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 44.33 की औसत से 266 रन बनाए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 50, 16, लॉर्ड्स में 77, 7 और हेडिंग्ले में 39, 77 रन बनाए थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने 163 और 18 रन बनाए थे। स्मिथ और लाबुशेन को रैंकिंग में 2 स्थानों का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत 10वें पायदान पर हैं।