
एशेज 2023, तीसरा टेस्ट: गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन, दिनभर में गिरे कुल 15 विकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में गुरुवार से तीसरे एशेज टेस्ट की शुरुआत हुई।
पहले दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 68 रन बना लिए। जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
आइए तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पहली पारी की शुरुआत में ही लड़खड़ाया इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को 18 के स्कोर पर बेन डकेट (2) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद खाते में 4 रन ही जुड़े थे कि विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक (3) भी चलते बने। ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दोनों सफलताएं कप्तान पैट कमिंस ने दिलाई।
सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 33 के स्कोर पर मिचेल मार्श ने उन्हें चलता कर दिया।
रिपोर्ट
पहली पारी में 263 रनों पर ढेर हुए कंगारू
शुरुआती दोनों एशेज टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में दबाव में नजर आई।
टीम पहले ही दिन केवल 60.4 ओवर में 263 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
शतकीय पारी खेलने वाले मिचेल मार्श की पारी को निकाल दिया जाए तो शेष 9 बल्लेबाजों में मिलकर 145 रन बनाए।
ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर पारी के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
रिपोर्ट
मार्श ने जमाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक
ऑलराउंडर मार्श ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली।
मार्श के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक रहा। विशेष रूप से उनके तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही आए हैं।
उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंद में शानदार 118 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
मार्श ने 5वें विकेट के लिए हेड के साथ 155 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
मार्क वुड ने 5 विकेट लेकर की शानदार गेंदबाजी
तेज गेंदबाज मार्क वुड के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही इंग्लैंड पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को सीमित स्कोर पर रोकने में कामयाब रहा।
वुड को शुरुआती दोनों एशेज टेस्ट में टीम में नहीं चुना गया था। गुरुवार को मौका मिलते ही उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी।
उन्होंने 11.4 ओवर में मात्र 34 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.90 की रही।
वुड ने कंगारूओं के खिलाफ दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है।