वेस्टइंडीज बनाम भारत: टेस्ट सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज के साथ ही भारत अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अभियान की शुरुआत करेगा।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पिछली 4 टेस्ट सीरीज जीती हुई है और इस दौरे में भी अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी।
आइए इस टेस्ट सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीते हैं कुल 30 टेस्ट
अब तक दोनों टीमें कुल 98 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 30 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 22 मैच भारत ने जीते हैं। इनके अलावा 46 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने अब तक 51 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है, जबकि 16 में हार का समाना करना पड़ा है।
इनके अलावा 26 मैच ड्रा रहे हैं।
टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में जीती है अपनी पिछली 4 टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 12 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है और 7 में मेहमान टीम को शिकस्त मिली है।
दिलचस्प बात यह है कि भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पिछली 4 सीरीज में जीत दर्ज की हुई है।
बता दें कि आखिरी बार 2002 में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर पर भारतीय टीम के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।
भारतीय टीम
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
इस टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना गया। WTC 2021-23 के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया।
युवा यशस्वी जयसवाल अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।
जानकरी
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की प्रारंभिक टीम
वेस्टइंडीज की प्रारंभिक टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाज, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो मिंडले, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमर रोच, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन।
शेड्यूल
12 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
दोनों टेस्ट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जिसका प्रसारण 'डीडी स्पोर्ट्स' के माध्यम से किया जाएगा।
इसके अलावा 'जियो सिनेमा' और 'फैनकोड' एप के जरिए भी मैच को लाइव देखा जा सकता है।