Page Loader
दलीप ट्रॉफी, फाइनल: हनुमा विहारी ने लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
हनुमा विहारी ने पहली पारी में लगाया अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIdomestic)

दलीप ट्रॉफी, फाइनल: हनुमा विहारी ने लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 12, 2023
03:27 pm

क्या है खबर?

दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन टीम के कप्तान हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 130 गेंदों पर 48.46 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए। वेस्ट जोन के शम्स मुलानी ने विहारी को बोल्ड किया। सेमीफाइनल की दूसरी पारी में उन्होंने 43 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

विहारी ने प्रथम श्रेणी में बनाए हैं 8,643 रन

विहारी ने 16 टेस्ट की 28 पारियों में 33.56 की औसत और 42.20 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। 114 प्रथम श्रेणी मैच की 186 पारियों में उन्होंने 53.02 की औसत और 48.54 की स्ट्राइक रेट से 8,643 रन बनाए। 93 लिस्ट-A की 89 पारियों में उन्होंने 42.46 की औसत और 81.85 की स्ट्राइक रेट से 3,397 रन बनाए हैं। 82 टी-20 में उन्होंने 1,478 रन बनाए हैं।