ICC ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को नियंत्रित करने के नियमों को खारिज किया, जानिए कारण
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फ्रेंचाइजी टी-20 लीग को नियंत्रित करने के लिए तत्काल नियमों को लागू करने से इनकार कर दिया है। ICC का यह फैसला तब आया जब कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने टी-20 क्रिकेट लीग में खेलने के लिए अपने राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ने का फैसला किया है। ICC की मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) की मंगलवार को हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था। आइए इस मामले में और अधिक जानते हैं।
ठंडे बस्ते में डाला गया प्रस्ताव
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, डरबन में आयोजित हुए ICC के वार्षिक सम्मेलन में कुछ सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया था। हालांकि, इस पर सहमति नहीं बन सकी और कुछ सदस्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। इसी के चलते इस प्रस्ताव को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। बैठक में ICC के 12 पूर्व सदस्य और 3 एसोसिएट सदस्यों ने भाग लिया और अपने-अपने पक्ष रखे।
ILT20 और MLC के लिए कोई अड़चन नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में CEC ने तय किया है कि वह उपरोक्त मामले पर आगे कोई चर्चा नहीं करेगा। हालांकि, इस बात पर जरूर चर्चा हुई कि फ्रेंचाइजी लीग्स के लिए कड़े नियम बनाए जाने आवश्यक हैं। बैठक में प्रस्ताव पारित नहीं होने के कारण संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के लिए कोई अड़चन नहीं होने वाली है।
एक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या तय
2023 में शुरू हुई ILT20 लीग में 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अनुमति है, जबकि आगामी MLC ने 6 विदेशी खिलाड़ियों के लिए नियम बनाया है। CEC ने लंदन में एक कार्य समिति के गठन के साथ अप्रैल, 2024 से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। समिति ने सिफारिश की है कि एक टीम की अंतिम एकादश में 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
ECB और CWI खिलाड़ियों के पलायन से सबसे ज्यादा परेशान
विशेष रूप से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्डों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए इन दोनों लीगों की आलोचना की थी। CWI और ECB दोनों ही टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में लगातार अपने खिलाड़ियों को खो रहे थे। इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने हाल ही में MLC में खेलने के लिए ECB के साथ अपना राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ दिया था।