भारतीय टीम की सुरक्षा पर जावेद मियांदाद का बयान, कहा- जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ
भारतीय क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से एशिया कप को लेकर पाकिस्तान का दौरा करने से साफ-साफ इंकार कर दिया है। अब इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल नादिर अली पॉडकास्ट में कहा, "सुरक्षा को भूल जाइए। हमारा मानना है कि अगर मौत आनी है तो आनी है। जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है।" आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम को पाकिस्तान खेलने आना चाहिए- मियांदाद
मियांदाद ने आगे कहा, "अगर भारतीय टीम हमें आज बुलाए तो हम जाएंगे, लेकिन उन्हें भी हमारे देश खेलने आना चाहिए। पिछली बार हम वहां खेलने गए थे, लेकिन वह उसके बाद हमारे देश नहीं आए। अब उनकी बारी है।" भारत और पाकिस्तान ने साल 2012 के बाद कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। जब से एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है तब से दोनों बोर्ड के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।
कहां से हुई थी विवाद की शुरुआत?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद की शुरुआत पिछले साल हुई थी। जय शाह एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख हैं और उन्हीं की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी सौंपी गई थी। खबर के बाहर आते ही भारत में चर्चा का दौर शुरू हो गया कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए जाएगी? तब BCCI ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था।
एशिया कप में भारत के मैच कहां खेले जाएंगे?
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, UAE, ओमान और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड का भी नाम भारत के मैचों की मेजबानी करने के लिए आ रहा है। सितंबर के शुरुआती सप्ताह में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा। हालांकि, इसको लेकर PCB ने कोई बयान जारी नहीं किया है। पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन किया गया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इसे जीता था। एशिया कप में 6 टीमें भाग लेंगी और उन्हें 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।
PCB अध्यक्ष ने पूरे मामले में क्या कहा?
PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस पूरे मामले पर कहा, "अब भारत के लिए सुरक्षा कोई मसला नहीं है और हमने उन्हें कहा है कि अगर सरकार पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो हमें इसका लिखित सबूत दिखाओ।" उन्होंने आगे कहा, "जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम समेत दूसरी टीमें पाकिस्तान में खेलने को तैयार हें तो भारत को पाकिस्तान आने में सुरक्षा का कोई मसला नहीं होना चाहिए।"