पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीमें पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी।
सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। चौथा और पांचवां मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
सीनियर्स की वापसी से मजबूत होगी पाकिस्तान टीम
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टी-20 प्रारूप में टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। इनकी वापसी से टीम मजबूत होगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में मिली हार के गम को भुलाकर टीम नई शुरुआत करना चाहेगी। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के रूप में टीम के अच्छे गेंदबाज हैं।
संभावित एकादश: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड के इरादे बुलंद
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग ले रहे हैं।
हालांकि, कीवी टीम के पास अभी भी कई मैच विनर खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होता नजर आ रहा है।
संभावित एकादश: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी शिपली और ईश सोढ़ी।
रिपोर्ट
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टी-20 में कुल 29 बार आमना-सामना हुआ है।
पाकिस्तान टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने सिर्फ 11 मैच ही जीते हैं।
पाकिस्तान के लिए संतोषजनक बात ये है कि उसने कीवियों के खिलाफ पिछले 5 में से 4 टी-20 मैच जीते हैं।
वैसे पाकिस्तान को अपने पिछले 5 टी-20 मैचों में से 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
डेरिल मिचेल ने पिछले 10 टी-20 मैच में 287 रन बनाए हैं। शान मसूद ने पिछले 7 मैच में 175 रन बनाए हैं। इफ्तिखार अहमद ने पिछले 8 मैच में 145 रन बनाए हैं।
शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने पिछले 7-7 मैच क्रमशः 11 और 8 विकेट झटके हैं।
ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान।
बल्लेबाज: बाबर आजम, शान मसूद, टॉम लैथम और फखर जमान।
ऑलराउंडर: शादाब खान, डेरिल मिचेल (कप्तान) और इमाद वसीम।
गेंदबाज: हारिस रऊफ, मैट हेनरी और शाहीन शाह अफरीदी (उपकप्तान)।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 14 अप्रैल (शुक्रवार) को लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।