श्रीलंका ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, 2009 के बाद जीती टेस्ट सीरीज
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पारी और 154 रन से हराते हुए सीरीज को 2-0 से जीता है। गॉल क्रिकेट स्टेडियम में फॉलऑन खेलने पर मजबूर कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में ग्लेन फिलिप्स की संघर्षपूर्ण पारी (78) के बावजूद 360 रन पर सिमट गई। श्रीलंका ने 2009 के बाद टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने ऐसे जीता मुकाबला
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी दिनेश चांदीमल (116), कामिंदु मेंडिस (182*) और कुसल मेंडिस (106) के शतकों की मदद से 602/5 के स्कोर पर घोषित की। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 88 रन पर सिमट गई। श्रीलंका से प्रभात जयसूर्या ने उम्दा गेंदबाजी (6/42) करते हुए विपक्षी टीम को समेट दिया। इसके बाद फॉलऑन खेलते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन के दौरान सिमट गई।
चांदीमल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया अपना पहला टेस्ट शतक
श्रीलंका ने जब सिर्फ 2 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब चांदीमल क्रीज पर आए थे। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से करुणारत्ने (46) का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े। चांदीमल ने पहले दिन के दूसरे सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक (116) में तब्दील किया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 16वां और कीवी टीम के खिलाफ पहला शतक है।
कामिंदु मेंडिस ने जड़ा 5वां टेस्ट शतक
युवा बल्लेबाज कामिंदु ने 250 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 182 रन की पारी खेली। यह उनके युवा टेस्ट करियर का कुल 5वां और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा शतक है। कामिंदु ने सिर्फ 13 टेस्ट पारियों में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। कामिंदु ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की है। उन्होंने भी 13 टेस्ट पारियों में 1,000 रन पूरे किए थे।
कामिंदु मेंडिस ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
कामिंदु ने लगातार 8 टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर बनाए हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने पाकिस्तान के सौद शकील का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से लगातार 7 टेस्ट में 50 से अधिक रन की पारियां खेली थी। इस सूची में न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लिफ, भारत के सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के सईद अहमद और वेस्टइंडीज के बेसिल बचर अन्य हैं। इन्होने लगातार 6 टेस्ट में 50+ रन के स्कोर किए थे।
कुसल मेंडिस ने लगाया अपना 10वां टेस्ट शतक
कुसल ने अपने टेस्ट करियर का 10वां और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 147 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस खिलाड़ी ने कामिंदु के साथ मिलकर टीम का स्कोर 600 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच 271 गेंदों में 200* रन की साझेदारी हुई। कुसल 149 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 71.14 की रही।
प्रभात जयसूर्या ने लिया 6 विकेट
प्रभात ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर के साथ 42 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके। उन्होंने डेवोन कॉनवे (9), केन विलियमसन (7), डेरिल मिचेल (13), टॉम ब्लंडेल (1), ग्लेन फिलिप्स (0) और टिम साउथी (2) को अपना शिकार बनाया। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां 5 विकेट हॉल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभात ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 24.73 की औसत से 19 विकेट झटके हैं।
ग्लेन फिलिप्स अपने पहले शतक से चूके
दूसरी पारी के दौरान ग्लेन फिलिप्स अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 99 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। उन्हें निशान पेइरिस ने अपना शिकार बनाया। वह मैच की पहली पारी के दौरान अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्होंने 9 टेस्ट की 16 पारियों में 35.50 की औसत के साथ 497 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 87 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं।
निशान पेइरिस ने डेब्यू टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल
अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे निशान पेइरिस ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टॉम लैथम (0), केन विलियमसन (46), रचिन रविंद्र (12), टॉम ब्लंडेल (60), फिलिप्स (78) और मिचेल सेंटनर (67) को अपना शिकार बनाया। बाएं हाथ के स्पिनर ने पेइरिस 33.4 ओवर में 170 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की थी। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 17.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 मेडन ओवर के साथ 33 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए थे।