श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, लगातार 8 टेस्ट में किए अपने 50+ स्कोर
श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अर्धशतक पूरा करते ही इतिहास रच दिया। दरअसल, 26 वर्षीय इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अपने डेब्यू के बाद से लगातार 8 टेस्ट में 50+ स्कोर बनाए हैं। वह लगातार सर्वाधिक टेस्ट में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दिन के खेल की समाप्ति तक नाबाद 51 रन बनाए हैं।
कामिंदु मेंडिस ने सौद शकील का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
बाएं हाथ के बल्लेबाज मेंडिस ने पाकिस्तान के सौद शकील का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से लगातार 7 टेस्ट में 50 से अधिक रन की पारियां खेली थी। इस सूची में न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लिफ, भारत के सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के सईद अहमद और वेस्टइंडीज के बेसिल बचर अन्य हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने डेब्यू के बाद से लगातार 6 टेस्ट में 50+ रन के स्कोर किए थे।
कामिंदु मेंडिस ने किया अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज
मध्यक्रम के बल्लेबाज मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने युवा करियर में अब तक 8 मैचों की 13 पारियों में 850 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच वह 4 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। पारी में उनका सर्वोच्च स्कोर 164 रन रहा है, जो इन्होने इसी साल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
ऐसे रहे हैं मेंडिस के सभी पारियों के स्कोर
मेंडिस ने अपनी डेब्यू पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। उनके 8 टेस्ट की 13 पारियों में स्कोर क्रमशः 61, 102,164, 92, 9, 12, 113, 74, 4, 64, 114, 13 और 51* रन हैं।
श्रीलंका के नाम रहा पहला दिन
श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कामिंदु मेंडिस (51) और एंजेलो मैथ्यूज (78) बने हुए हैं। मेजबान टीम से आउट होने वाले बल्लेबाज पथुम निसांका (1), दिमुथ करुणारत्ने (46) और शतकवीर दिनेश चांदीमल (116) रन रहे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिले। पहले दिन पूरे 90 ओवर का खेल सम्भव हो पाया।