LOADING...
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, नहीं किया कोई बदलाव
BCCI ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, नहीं किया कोई बदलाव

Sep 22, 2024
12:28 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टेस्ट में 280 रन से करारी शिकस्त दी। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है। दिलचस्प रूप से दूसरे टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

टीम

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट में हार के बाद वापसी के इरादे से 27 सितंबर से कानपुर में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलने के लिए उरतेगी। भारतीय टीम सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाना चाहेगी। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

जीत

भारत ने इस तरह से जीता पहला टेस्ट

भारत ने पहली पारी में अश्विन (113) के शतक की बदौलत 376 रन बनाए। अश्विन के अलावा जडेजा (86) और यशस्वी (56) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी गिल (119*) और पंत (109) के शतकों की बदौलत 287/4 रन पर घोषित की। आखिर में अश्विन की घातक गेंदबाजी (6/88) से बांग्लादेश टीम 234 रन पर ही सिमट गई।