भारत बनाम बांग्लादेश: टी-20 क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। उनके नेतृत्व में मेजबान टीम में कुछ नये खिलाड़ियों को भी चुना गया है। दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ जीता इकलौता टी-20
दोनों देश 13 टी-20 में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की। दोनों देश 2019 में किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में आपस में भिड़े थे, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। वो सीरीज भारत में ही खेली गई थी। भारतीय टीम ने पिछले 5 टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की हुई है।
भारत से इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 13 पारियों में 36.69 की औसत और 143.67 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने 10 पारियों में 27.70 की औसत से 277 रन बनाए हैं। इस सूची में विराट कोहली (230) और केएल राहुल (49) अन्य हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 9 और दीपक चाहर ने 8 विकेट लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर ने इस टीम के विरुद्ध 7 विकेट चटकाए हैं।
बांग्लादेश से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज शब्बीर रहमान हैं। उन्होंने 6 पारियों में 47.20 की औसत और 134.85 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। मुशफिकुर रहीम ने 11 पारियों में 119.89 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं। इस सूची में अन्य महमूदुल्लाह (198) और लिटन दास (170) हैं। गेंदबाजी में अल-अमीन हुसैन ने 8 और रुबेल हुसैन ने 7 विकेट लिए हैं। शाकिब अल हसन ने भी 7 विकेट चटकाए हैं।
दीपक चाहर हैं 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते गेंदबाज
भारत के तेज गेंदबाज चाहर ने 2019 में नागपुर में खेले गए मुकाबले में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3.2 ओवर में 7 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। उस मैच में जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 144 रन पर सिमट गई थी। यह चाहर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा भारत-बांग्लादेशी मैचों में कोई गेंदबाज 5 विकेट हॉल नहीं ले सका है।