न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2024 से कैसे हुई बाहर?
टी-20 विश्व कप 2024 में केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सफर ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया है। टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना है। ऐसे में उसे सुपर-8 चरण में जगह बनाने के लिए मैच 29 में अफगानिस्तान की पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हार की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अफगान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड की उम्मीदों को धराशाही कर दिया।
ग्रुप-C में वेस्टइंडीज से आगे निकली अफगान टीम
इस जीत के बाद अफगानिस्तन टीम ग्रुप-C में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में +4.230 का नेट रन रेट के साथ वेस्टइंडीज से आगे निकल गई है। वेस्टइंडीज ने भी अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि, वह रन रेट (+2.596) में पिछड़ने के कारण दूसरे नंबर पर आ गई है। दोनों टीमों को अपने अंतिम ग्रुप मैच में एक-दूसरे का सामना करना है।
ग्रुप-C में सबसे निचले पायदान पर है न्यूजीलैंड
अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड टीम ग्रुप-C में आखिरी पायदान पर है। कीवी टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में 84 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दूसरे मैच में भी उसे 13 रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड के अभी 2 ग्रुप मैच बाकी है, लेकिन वह उनके जीत हासिल करने के बाद भी सुपर 8 में जगह नहीं बना सकती है।
न्यूजीलैंड को भुगतना पड़ा है खराब बल्लेबाजी का खामियाजा
न्यूजीलैंड टीम इस विश्व कप में क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। गुयाना में अफगान टीम के खिलाफ पहले मैच में उसके गेंदबाजों ने 159 रन बनवा दिए। इसके बाद बल्लेबाजों की असफलता से पूरी टीम केवल 75 रन पर ढेर हो गई। इसी तरह त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 136/9 रन ही बना सकी। कप्तान विलियमसन को दोनों मैचों में क्रमश: 9 और 1 रन ही बना पाए।
अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को कैसे हराया?
अफगान टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए नवीन-उल-हक ने 2 और नूर अहमद ने एक विकेट लिया। जवाब में अफगानिस्तान ने अपने दोनों ओपनर (22/2) सस्ते में गंवा दिए। हालांकि, गुलबदीन नबी ने नाबाद 49 रन बनाकर प्रभावित किया। इसी तरह अजमतुल्लाह उमरजई (13) और मोहम्मद नबी (16*) ने भी योगदान दिया।