इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से खेला जाएगा। चोटिल बेन स्टोक्स इस मुकाबले से बाहर हैं और एक बार फिर इंग्लैंड की कमान ओली पोप के हाथ में होगी। तेज गेंदबाज मार्क वुड भी यह मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ओली स्टोन खेलते हुए नजर आएंगे। पहले टेस्ट में पोप की कप्तानी में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 37 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 18 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 8 टेस्ट श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट जीते हैं और 9 टेस्ट में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की
इंग्लैंड से डैन लॉरेंस और बेन डकेट पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। चोटिल वुड की जगह स्टोन होंगे जो कि टीम का एकमात्र बदलाव है। युवा सनसनी जेमी स्मिथ से एक बार फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम में एकमात्र स्पिनर शोएब बशीर होंगे। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को जोरदार टक्कर दी थी। कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका के लिए कमाल की शतकीय पारी खेली थी। एक समय तो ऐसा लग रहा था वह मुकाबला जीत लेंगे। दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम और बेहतर करना चाहेगी। श्रीलंका की संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो और मिलन प्रियनाथ रथनायके।
इन खिलाड़ियों की प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
रूट ने पिछले 10 टेस्ट में 50.69 की उम्दा औसत के साथ 811 रन बनाए हैं। डकेट के बल्ले से पिछले 10 मैच में 35.17 की औसत से 633 रन निकले हैं। करुणारत्ने ने पिछले 10 मैच में 53.42 की औसत से 905 रन बनाए हैं। बशीर ने पिछले 6 मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। एटकिंसन के नाम पिछले 4 मैच में 26 विकेट है। जयसूर्या ने पिछले 10 मैच में 47 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: बेन डकेट और जेमी स्मिथ। बल्लेबाज: ओली पोप और हैरी ब्रूक। ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, जो रूट (उपकप्तान), डैन लॉरेंस और कामिंदु मेंडिस। गेंदबाज: प्रभात जयसूर्या और गस एटकिंसन। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 29 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर देखा जा सकता है।