भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट: ग्रीन पार्क स्टेडियम के आंकड़ों पर नजर
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहला टेस्ट जीतने वाली टीम ही इस मैच खेलते हुए नजर आएगी। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम को 280 रन से जीत मिली थी। ग्रीन पार्क में आखिरी टेस्ट साल 2021 में खेला गया था। इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ग्रीन पार्क स्टेडियम का इतिहास
ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1945 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी, 1952 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। 7 मैच में टीम को जीत और 3 में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगा।
कैसा रहता है पिच का मिजाज?
ग्रीन पार्क की पिच में आमतौर पर स्पिनरों को मदद मिलती है। हालांकि, इस बार यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है। शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाज सतह का फायदा ले सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार काली मिट्टी की पिच पर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम ने 676/7 श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। सबसे छोटा स्कोर 105 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम है।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
ग्रीन पार्क के मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए हैं। उन्होंने 1969 से 1982 तक यहां 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 12 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 86.22 की औसत से उनके बल्ले से 776 रन निकले हैं। उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन रहा है। दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 9 टेस्ट में 44.92 की औसत से 629 रन बनाए थे।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां 9 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 27.84 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/63 का रहा है। दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने इस मैदान पर 3 मैच में 19.76 की औसत से 21 विकेट झटके हैं।