भारत बनाम बांग्लादेश: ग्रीन पार्क स्टेडियम में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 23 टेस्ट में से 7 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है। दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम ने अब तक यहां पर कोई टेस्ट नहीं खेला है। इस बीच यहां पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
गुंडप्पा विश्वनाथ (3 शतक)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ का ग्रीन पार्क स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड रहा है। शीर्षक्रम के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने इस मैदान पर 7 टेस्ट की 12 पारियों में 86.22 की उम्दा औसत के साथ 776 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। इस मैदान पर उनकी सर्वोच्च पारी 179 रन रही थी। वह टेस्ट प्रारूप में कानपुर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन (3 शतक)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी कानपुर के ऐतिहासिक मैदान पर 3 शतक लगाए थे। अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे अजहरुद्दीन ने ग्रीन पार्क में 3 टेस्ट खेले, जिसकी 5 पारियों में 181.00 की अविश्वसनीय औसत के साथ 543 रन बनाए थे। इस बीच 199 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। उन्होंने इस मैदान पर 3 शतक लगाने के अलावा 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया था।
वीरेंद्र सहवाग (2 शतक)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को कानपुर में बल्लेबाजी करना रास आता था। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए विश्व विख्यात सहवाग ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 81.25 की प्रभावशाली औसत के साथ 325 रन बनाए थे। दिलचस्प रूप से उन्होंने ये रन लगभग 87 की स्ट्राइक रेट से दर्ज किए थे। उन्होंने ग्रीन पार्क स्टेडियम में 164 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक लगाए थे।
कपिल देव और पॉली उमरीगर (2-2 शतक)
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और पॉली उमरीगर ने भी इस मैदान पर 2-2 शतक लगाए थे। कपिल ने ग्रीन पार्क में 7 टेस्ट की 9 पारियों में 47.78 की औसत के साथ 430 रन बनाए थे, जिसमें 163 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। उमरीगर ने इस मैदान पर 5 टेस्ट की 8 पारियों में 58.43 की औसत के साथ 409 रन बनाए थे। इस बीच नाबाद 147 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।