टेस्ट क्रिकेट: ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये रही हैं भारत की कुछ यादगार जीत
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर चुकी मेजबान टीम दूसरे मुकाबले में भी अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने 7 टेस्ट जीते हैं। इस बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत की कुछ यादगार जीत के बारे में जानते हैं।
1959 में कानपुर में पहली बार टेस्ट जीता था भारत
भारत ने 1959 में पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में कोई टेस्ट जीता था। गुलाबराय रामचंद की कप्तानी में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 119 रन से हराया था। मुकाबले में जसुभाई पटेल ने कुल 14 विकेट लेते हुए करिश्माई प्रदर्शन किया था। पूर्व ऑफ स्पिनर ने पहली पारी में 9 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। भारत की दूसरी पारी में नारी कॉन्ट्रैक्टर और रामनाथ केनी ने अर्धशतक लगाए थे।
जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जड़ा था शतक
दिसंबर 1996 में भारत ने कानपुर में दक्षिण अफ्रीका को 280 रन से हराया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में कप्तान सचिन तेंदुलकर के अर्धशतक की बदौलत 237 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 177 रन पर ढेर हुई थी। बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक (163*) की बदौलत 400/7 पर पारी घोषित की थी। आखिर में प्रोटियाज टीम 180 रन पर ढेर हुई थी।
जब गंभीर, सहवाग और द्रविड़ ने लगाए शतक, श्रीलंका को मिली थी करारी हार
नवंबर 2009 में भारत ने कानपुर टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 144 रन से हराया था। उस मुकाबले में गौतम गंभीर (167), वीरेंद्र सहवाग (131) और राहुल द्रविड़ (144) के शतकों की बदौलत भारत ने 642 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई पारी श्रीसंत की घातक गेंदबाजी (5/75) के सामने 229 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद फॉलऑन खेलते हुए श्रीलंकाई टीम अपनी दूसरी पारी में 269 रन ही बना सकी थी।
भारत ने अपने 500वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को दी थी शिकस्त
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच सितंबर 2016 में कानपुर में टेस्ट खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 197 रन से जीता। यह भारत के टेस्ट इतिहास में 500वां मैच साबित हुआ। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत के 318 रन के जवाब में कीवी टीम ने 262 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने 377/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और मेहमान टीम आखिरी पारी में 236 रन ही बना सकी थी।