इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: जो रूट ने लगाया अपना 33वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां और श्रीलंका के विरुद्ध 5वां शतक रहा। उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पीछे छोड़ा है। अपनी इस पारी के दौरान वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रूट की पारी
इंग्लैंड ने जब 42 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब रूट क्रीज पर आए। उन्होंने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए हैरी ब्रूक (33) के साथ मिलकर 48 रन और इसके बाद 5वें विकेट के लिए जेमी स्मिथ (21) के साथ मिलकर 62 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रूट ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
इंग्लैंड की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
क्रिकइंफो के अनुसार, घरेलू धरती पर अपना 77वां टेस्ट खेल रहे रूट ने 134 पारियों में 6,570 से अधिक रन बना लिए हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 20 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा। बता दें कि कुक ने घर पर खेलते हुए 89 मैचों की 155 पारियों में 44.37 की औसत से 6,568 रन बनाए थे।
इंग्लैंड से संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने रूट
रूट ने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ, स्मिथ और न्यूजीलैंड के विलियमसन को पीछे छोड़ा है। इन तीनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 32 शतक जड़े हैं। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में कुक की बराबरी की है। बता दें कि कुक ने 133 टेस्ट में 33 शतक लगाए थे।
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 145 मैच खेले हैं। इसकी 264 पारियों में लगभग 50 की औसत से 12,200 से अधिक रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। वह 21 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए रूट से ज्यादा रन सिर्फ कुक (12,472) ने बनाए हैं।