टी-20 विश्व कप इतिहास में बनाए गए सबसे छोटे टीम स्कोर पर एक नजर
टी-20 विश्व कप 2024 के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली। इस मुकाबले में युगांडा क्रिकेट टीम सिर्फ 40 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह टी-20 विश्व कप के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। पहले स्थान पर भी संयुक्त रूप से युगांडा ही है। उन्होंने दोनों स्कोर इसी विश्व कप में बनाए हैं। ऐसे में आइए टी-20 विश्व कप में बने सबसे न्यूनतम स्कोर पर एक नजर डाल लेते हैं।
युगांडा- 39 रन
टी-20 विश्व कप 2024 के 18वें मुकाबले में युंगाडा का सामना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोवमैन पॉवेल की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। जवाब में युगांडा की टीम सिर्फ 39 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उनका कोई भी बल्लेबाज मैच में 20 रन भी नहीं बना पाया था। अकील होसेन ने इस मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
नीदरलैंड-39 रन
टी-20 विश्व कप 2014 का 19वां मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। नीदरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह टी-20 विश्व कप के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे छोटा स्कोर है। टॉम कूपर ने नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 16 रन बनाए थे। एंजेलो मैथ्यूज और अजंता मेंडिस ने 3-3 विकेट झटके थे। श्रीलंका ने 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया था।
युगांडा- 40 रन
टी-20 विश्व कप 2024 के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और युगांडा की पूरी टीम 8.4 ओवर में सिर्फ 40 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र के खाते में 2-2 विकेट आए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट अपने नाम किया। कीवी टीम ने 5.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नीदरलैंड- 44 रन
साल 2021 के टी-20 विश्व कप के 12वें मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को बुरी तरह से हराया था। नीदरलैंड 10 ओवर में 44 बनाकर पवेलियन लौट गई थी। कॉलिन एकरमैन ने सबसे बड़ा (11 रन) स्कोर बनाया था। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और वनिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था।