आंकड़ो में मज़बूत श्रीलंका क्या बांग्लादेश को दे पाएगी शिकस्त? जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े
बांग्लादेश और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें 2019 क्रिकेट विश्व कप के 16वें मैच में आमने-सामने होंगी। आंकड़ो में आगे श्रीलंका की मौजूदा फॉर्म काफी खराब है। ऐसे में बांग्लादेश इस मैच में फेवरेट रहेगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक विश्व कप में तीन-तीन मैच खेले हैं, जिसमें दोनों को ही एक-एक जीत मिली है। लेकिन पाक के खिलाफ मैच रद्द होने के कारण श्रीलंका के पास तीन प्वाइंट हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका के विश्व कप और वनडे के आंकड़े।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में ये दोनों टीमें अब तक 45 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 36 मैच श्रीलंका ने जीते हैं, तो सिर्फ सात मैचों में बांग्लादेश को जीत नसीब हुई है। साथ ही दो मैचों का कोई परिणाम नहीं रहा है। विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें श्रीलंका काफी आगे है। दोनों टीमों ने विश्व कप में कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें तीनों ही मैच श्रीलंका ने जीते हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। शाकिब के नाम 24 मैचों में 38.09 की औसत से 800 रन हैं। 2007 विश्व कप से 2015 विश्व कप के बीच क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में शाकिब ने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका के लिए विश्व कप में कुमार संगाकारा ने सबसे ज़्यादा 1,532 रन बनाए हैं। संगाकारा ने 37 मैचों में पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम है। शाकिब ने 24 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। वहीं बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा के नाम 19 विश्व कप मैचों में 19 विकेट हैं। श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा 68 विकेट लिए हैं। साथ ही लसिथ मलिंगा के नाम विश्व कप के 24 मैचों में 46 विकेट हैं।
काउंटी ग्राउंड: ब्रिस्टल मैदान के आंकड़े
ब्रिस्टल के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (369/9) ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। ब्रिस्टल में लोवेस्ट टीम टोटल जिम्बाब्वे के नाम है। 2003 में जिम्बाब्वे यहां 92 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैदान पर सबसे ज़्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन के नाम ब्रिस्टल में तीन मैचों में 352 रन हैं। ब्रिस्टल में सबसे ज़्यादा विकेट एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम हैं। फ्लिंटॉफ ने यहां चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल के मैदान पर ही श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल गया था। 11 जून को भी यहां बादल छाए रहेंगे। पिच काफी समय से कवर थी। ऐसे में शुरुआती ओवरों में इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं होगा। तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला ले सकती है। इस मैच को आप दोपहर 03:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या हॉटस्टार पर देख सकते हैं।